खैरी में बंद घर से गहने और नगदी उड़ाई
खैरी में एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर सोने-चांदी के गहने और 40 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित दलबीर सिंह की मां होली पर्व के दौरान...

खैरी में एक बंद घर को अज्ञात ने खंगाल दिया। घर से सोने-चांदी के गहनों के साथ 40 हजार रुपये की नगदी साफ कर दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक दलबीर सिंह, निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला ने शिकायत देकर बताया कि वह देहरादून में किराये के मकान में रहते हैं। खैरी में उनकी माता हीरा देवी रहती हैं। होली पर्व के चलते 13 मार्च को मां यहां किराये के मकान पर पहुंची थी। सोमवार सुबह वह घर लौटीं, तो कमरे में सामान बिखरा मिला। अलमारी में तिजोरी से सोने-चांदी के गहने और 40 हजार रुपये की नकदी भी गायब मिली। कोतवाल कमल कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अज्ञात की पहचान के लिए पुलिस चेक कर रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।