ट्रेंडिंग न्यूज़

बजट-----

मेट्रो रेल दौड़ेगी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो रेल दौड़ेगी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो रेल दौड़ेगी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो रेल दौड़ेगी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो रेल दौड़ेगी...

बजट-----
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 05 Mar 2020 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापनडोईवाला। हमारे संवाददाताराजकीय महाविद्यालय डोईवाला में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कैरम प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पूनम और बालक में विकास नौटियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। गोला फेंक प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में मानसी ने प्रथम, सुरभि ने द्वितीय, सुषमा ने तृतीय स्थान, बालक वर्ग में अमन देव ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय, मेहरबान अली ने तृतीय, चक्का फेंक में अमन देव ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय व अभिषेक कुमार ने तृतीय, बालिका में सुषमा ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय, देवकी ने तृतीय, 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आकाश कश्यप ने प्रथम, विजेंद्र ने द्वितीय व सौरव सिंह रावत ने तृतीय, बालिका में काजल लोधी ने प्रथम, देवकी ने द्वितीय, पूजा पुंडीर ने तृतीय स्थान, 400 मीटर के बालक में सौरभ लोधी ने प्रथम, अंशुल शर्मा ने द्वितीय, विष्णु चौहान ने तृतीय, बालिका में मानसी ने प्रथम, सोनम राणा ने द्वितीय, अंजलि एवं मनीषा पंवार ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो. एमएसएम रावत ने कहा कि खेल छात्र-छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास को जरूरी है। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. एमएस रावत, डा. एसपी सती, प्रो. संतोष वर्मा, डॉ. अफरोज इकबाल, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. दीपा शर्मा, डॉ. प्रभा बिष्ट, डॉ. वंदना गौड़, डा. अनिल भट्ट, डा. नूरहसन, डॉ. डीएन तिवारी, डॉ. संतोष वर्मा, डा. एनडी शुक्ला, डा. कंचन लता सिन्हा, डॉ. आरएम पटेल, डॉ. पूनम पांडे, डॉ. सूरत सिंह, डा. प्रमोद पंत, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. एनके नैथानी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें