ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबीएसएफ के स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान का शुभारंभ

बीएसएफ के स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान का शुभारंभ

बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला के जवानों की टीम ने ‘स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान की शुरुआत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अभियान का आयोजन...

बीएसएफ के स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,ऋषिकेश Thu, 12 Oct 2017 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला के जवानों की टीम ने ‘स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान की शुरुआत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अभियान का आयोजन बीएसएफ के जनक व पहले महानिदेशक रुस्तम की याद में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बीएसएफ सबसे बड़ी सीमा की रक्षा करने वाला दल है। बीएसएफ द्वारा जनसरोकारों से जुड़कर कार्य करना महान उपलब्धियों में शामिल है। इस अवसर पर बीआईएएटी के कमांडेट राजकुमार नेगी ने बताया कि बीएसएफ खेलों के माध्यम से जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये दृढ संकल्प है। दूसरे रुस्तम बीएसएफ व्हाइट वाटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2017 के आयोजन में सशस्त्र पुलिस बलों की राफ्टिंग टीमें उत्तराखंड पुलिस, जीएमवीएन, केएमबीएन, यूएफओ, आईपीआरओ, यूकेआरओ की राफ्टिंग टीमें भाग ले रही हैं।

इसमें व्हाइट वाटर राफ्टिंग मैराथन मैरीन ड्राइव से निम बीच ऋषिकेश तक और व्हाइट वाटर स्प्रिंट प्रतियोगिता रखी गयी है। यह कार्यक्रम क्लीन गंगा सेव गंगा की मुहिम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 145 वें जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, डिप्टी कमांडेंट वाईएस रावत, राहुल, दिनेश कुमार, बीएस रावत, के वेलू, अविनाश नेगी, पदमश्री सहायक कमांडेंट लवराज सिंह व पदम सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें