ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशमायाकुंड के लोगों का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

मायाकुंड के लोगों का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

केवलानंद चौक से कूड़दान हटवाने की मांग को लेकर मायाकुंडवासियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने निगम प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। मंगलवार को केवलांनद...

मायाकुंड के लोगों का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 07 Mar 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

केवलानंद चौक से कूड़दान हटवाने की मांग को लेकर मायाकुंडवासियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने निगम प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। मंगलवार को केवलांनद चौक से कूड़ादान हटाने की मांग को लेकर मायाकुंडवासियों ने 100वें दिन भी धरना दिया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सौरभ नैथानी ने कहा कि बीते 100 दिनों से क्षेत्रवासी यहां चौक से कूड़ादान हटाने को आंदोलनरत हैं। लेकिन जिम्मेदार निगम प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। यह चौक क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर, मठ, हास्पिटल व अन्य संस्थान को जोड़ता है। यहां से रोजाना सैकड़ों पर्यटक, श्रद्धालु, राहगीर आदि गुजरते हैं। चौक पर फैले कूड़े की वजह से भारी परेशानी होती है। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र तायल, दया नैथानी, अमित सिंह, टिंकू, उत्तम दास, अजय दास, परितोष हलदर, केपी सिंह, आशु मंडल, राजपाल यादव, देवाशीष आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें