ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशभाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया याद

भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया याद

डा. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए दिया था बलिदान: विस अध्यक्ष डा. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए दिया था बलिदान: विस अध्यक्ष डा. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए दिया था...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 23 Jun 2018 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

तीर्थनगरी ऋषिकेश में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस जगह जगह मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को बैराज मार्ग स्थित विस अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में कार्यक्रम किया गया। इसमें विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए तो बहुत लोगों ने अपनी जान न्यौछावर किया। लेकिन देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अकेले व्यक्ति थे। उनकी इस महानता को कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस दौरान सभी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। मौके पर अनिता मंमगाई, चेतन शर्मा, कविता साह, इन्द्र कुमार गोदवानी, शिव कुमार गौतम, संदीप चौधरी, कपिल गुप्ता, हिमानी भट्ट, कुसुम कंडवाल, सतपाल राणा, राजीव रावत, रवींद्र राणा, नितिन पंत, नरेंद्र रावत, ग्रीस चंद जोशी, संजय चौधरी आदि उपस्थित थे। उधर, मुनिकीरेती स्थित सत्य साधना कुटीर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर नरेंद्रनगर विधान सभा के पूर्ण कालिक नवीन झा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, दिनेश कोटियाल, जय प्रकाश कोठारी, अनिल बडोला, उषा बडोला, मंडल अध्यक्ष राकेश सेंगर, आशीष कुकरेती, सुरेंद्र रतूड़ी, शुभम बेलवाल, अजय रावत, नवीन आर्य, शांति गौड़, मीनाक्षी जोशी, मीना गौड़, विमला आर्य, सतेश्वरी जुगलान, नारदेवी राणा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें