अभाविप के नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का सम्मान
भाजपा ने ऋषिकेश और डोईवाला के नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को सम्मानित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने छात्र राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बताया। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी और...

भाजपा की ओर से सोमवार को ऋषिकेश और डोईवाला के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को ऋषिकेश में रेलवे मार्ग स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि छात्र राजनीति केवल व्यक्तिगत उन्नति का साधन नहीं है। यह समाज सेवा और नेतृत्व की क्षमता विकसित करने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने कार्यकाल में ईमानदारी, अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए। अपने विद्यालय और कॉलेज में वे प्रेरणा का स्रोत बनें। उन्होंने नव निर्वाचित छात्रों से अपील की कि वे हमेशा जनहित और सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहें।
सभी ने नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी आभार व्यक्त किया और समाज सेवा और छात्र हित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। सम्मानित होने वालों में ऋषिकेश से छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट, सचिव अभिषेक कुमार त्रिशुलिया, सहसचिव तानिया, कोषाध्यक्ष प्रतिमा मंडल, विवि प्रतिनिधि रोहित राम, डोईवाला छात्रसंघ अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष गौरव, महासचिव अमन सिंह, सहसचिव तान्या बस्सी, कोषाध्यक्ष दुर्गा, विवि प्रतिनिधि मोहित डंगवाल शामिल रहे। मौके पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, जयंत शर्मा, देवदत्त शर्मा, मनीष क्षेत्री, सीमा रानी, उषा कोठारी, वंदना स्वामी, दिनेश सती, दीपक धमीजा, नितिन सक्सेना, अमन नेगी, विवेक शर्मा, प्रकाश कोठारी, आयुष मल्ल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




