BJP Candidate Narendra Singh Negi Files Nomination for President Launches Election Office in Haridwar भाजपा की जीत को जुटें कार्यकर्ता: त्रिवेंद्र , Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsBJP Candidate Narendra Singh Negi Files Nomination for President Launches Election Office in Haridwar

भाजपा की जीत को जुटें कार्यकर्ता: त्रिवेंद्र

भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और 20 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन किया। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 30 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा की जीत को जुटें कार्यकर्ता: त्रिवेंद्र

भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और 20 वार्डों में पार्टी के सभासद प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन किया। इसी क्रम में भाजपा ने चुनावी गतिविधियों के संचालन के लिए ऋषिकेश रोड पर चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हवन-पूजन कर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष और वार्डों में सभासद प्रत्याशियों की जीत को जुटने का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि संगठन की जीत से हर कार्यकर्ता का भी सम्मान होगा। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि यह भाजपा ही है, जिसमें बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान होता है। केंद्र व राज्य सरकार सरकार ने हर वर्ग के लिए काम कर रही है। चुनाव में सरकार की जनहित की योजनाओं का जिक्र भी कर कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। स्थानीय मतदाता उन्हें मौका देते हैं तो ट्रिपल इंजन की सरकार उन्हें हर सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचाएगी। चुनाव कार्यालय उद्घाट से पूर्व कार्यकर्ताओं ने शक्ति-प्रदर्शन करते हुए रैली भी निकाली। इस मौके पर निकाय चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, चंद्रभान पाल, उषा कोठारी, अरुण शर्मा, मनीष नैथानी, हिमांशु चमोली, पुरुषोत्तम डोभाल, आरती लखेड़ा, आदेश पंवार, संपूर्ण रावत, राजकुमार राज, प्रताप बस्सी, पंकज शर्मा, अवतार सिंह सैनी, ममता नयाल, सुषमा चौधरी, ईश्वर रोथान, अजय लोधी, हिमांशु राणा, विनीत लोधी, हौसला पंवार, कृष्णा तड़ियाल, रश्मि कुर्ल, मदन सिंह बुटोला, मनीष नेगी, अनिल चौहान, सुशील जायसवाल, टिंकू लोधी, नीरज प्रजापति, मंगल रोथान, अजय उनियाल, संजय चमोली, नीलम नेगी, ललित पंत, विशाल छेत्री, राकेश डोभाल, प्रियंका मनवाल, विनीत मनवाल, सुनीता डोभाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।