विश्व कल्याण के लिए भजन कीर्तन कर मनाया नववर्ष
ऋषिकेश। वरिष्ठ संवाददाता
विश्व कल्याण के लिए नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान ने नृसिंह वाटिका आश्रम रायवाला में भजन कीर्तन का आयोजन किया। भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। इस दौरान कोरोना महामारी से मुक्ति को हवन भी किया गया।
रायवाला में आयोजित धार्मिक आयोजन में नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष हालांकि भारतीय नहीं है। बावजूद इसके चूंकि धरती संपूर्ण जगत की माता है और इस हिसाब से समस्त विश्व कुटुम्ब है। इसलिए समस्त विश्व के कल्याण की कामना के साथ संस्थान की ओर से भगवान नृसिंह की पूजा-अर्चना की है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नए साल में समस्त विश्व को कोरोना महामारी के संक्रमण काल से मुक्ति मिलेगी।