650 लोगों ने उठाया चिकित्सा शिविर का लाभ
परमार्थ निकेतन में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर में 650 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाई बांटी गई। इस दौरान परमार्थ में ठहरे जॉर्जिया व लातविया के राजदूत ने रोगियों को दी जा रही चिकित्सा व...
परमार्थ निकेतन में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर में 650 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाई बांटी गई। इस दौरान परमार्थ में ठहरे जॉर्जिया व लातविया के राजदूत ने रोगियों को दी जा रही चिकित्सा व दवाइयों की जानकारी ली।
परमार्थ निकेतन में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर के अंतिम दिन का शुभारंभ जॉर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली, लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस ने संयुक्त रूप से किया। जॉर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलीशविल्ली ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के निर्देशन पर परमार्थ परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। लातविया के राजदूत आर्टिस बर्टनेलिस ने कहा कि शिविर के आयोजन से स्थानीय व जरूरतमंद लोगों को फायदा मिल पाता है। इस दौरान लंदन से आए चिकित्सकों व स्थानीय चिकित्सकों ने दन्त रोग, डायबिटीज, दमा व अस्थमा रोग से पीड़ित 650 लोगों का इलाज कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की। मौके पर विशेष सहायक राजदूत रति असातिनि, वरिष्ठ परामर्शदाता नाना अंतरिंदशविलि, डा. उपेन पटेल, डा. प्रीता लोढिया, डा. माया दाभी, डा. केतन पटेल, डा. मनोज कांडपाल, डा. दीप्ती जोगिया, विनोद लोढिया, एलिसा चौहान, मोनिका, हेरियट विल्सन, समीरा, एमिलि, मेहर ग्रेवाल, ल्यूक, लुईस, योगेश पटेल, शोभना, शिल्पा, चन्द्रिका, चिराग, रूपा, परमेश, गंगा नन्दिनी, शान्ति, नरेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।
