ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश12 घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

12 घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

पहाड़ी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से ब्यासी के पास शनिवार देर रात करीब 12 बजे ब्यासी-श्रीनगर मार्ग पर मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पर बाधित रहा। यातायात अवरूद्ध होने से मार्ग के दोनों ओर वाहन फंस गए।...

12 घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 29 Jul 2018 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पहाड़ी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से ब्यासी के पास शनिवार देर रात करीब 12 बजे ब्यासी-श्रीनगर मार्ग पर मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहन फंस गए। पीडब्लूडी और पुलिस की टीम देर रात से मलबा हटाने में जुटी रही। रविवार सुबह करीब छह बजे छोटे वाहनों और दोपहर 12 बजे तक मार्ग सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया। पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। देर रात ब्यासी के पास भूस्खलन से ब्यासी-श्रीनगर मार्ग बंद हो गया। हालांकि रात को वाहनों की आवाजाही कम होने से दिक्कत नहीं हुई, लेकिन तड़के श्रीनगर से ऋषिकेश आने वाले और ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहन मार्ग में फंस गए।पीडब्लूडी और पुलिस की टीम रात से हाईवे पर गिरे मलबे को हटाने में जुटी रही, लेकिन बारिश के चलते कार्य में दिक्कत आती रही। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद रविवार सुबह करीब छह बजे बाधित मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। दोपहर 12 बजे तक पूरा मलबा साफ करने के बाद अवरूद्ध मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि नरेंद्रनगर मार्ग पर भी मलबा गिरने से करीब चार घंटे यातायात बाधित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें