ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशखराब मौसम बना आफत, रेलवे ट्रेक पर गिरा पेड़

खराब मौसम बना आफत, रेलवे ट्रेक पर गिरा पेड़

मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस...

मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस...
1/ 2मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस...
मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस...
2/ 2मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए मंसा देवी क्षेत्र में थमे हेमकुंड एक्सप्रेस...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 12 Jun 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार तड़के मौसम का अचानक मिजाज बिगड़ गया। रिमझिम बारिश के साथ चली तेज हवा से हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित मंसा देवी क्षेत्र में एक भारी पेड़ भरभराकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। रेल यातायात बाधित होने से कटरा, जम्मू से ऋषिकेश आने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस के पहिए रेलवे स्टेशन से करीब 9 किलोमीटर पहले ही जाम हो गए। काफी इंतजार के बाद भी रेल यातायात सुचारू नहीं होने पर यात्री पैदल ही ऋषिकेश का रुख करने लगे। बाडमेर एक्सप्रेस और बांदीकुई पैसेंजर भी प्रभावित हुई।बुधवार सुबह तेज हवा से रेलवे ट्रेक के बीच पेड़ गिरने से कटरा जम्मू से ऋषिकेश आ रही हेमकुंड एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। हेमकुंड सुबह निर्धारित समय 8.25 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। 10 बजे तक भी रेल यातायात बहाल नहीं हुआ तो यात्री एक्सप्रेस से नीच उतरकर पैदल ही ऋषिकेश का रूख करने लगे। इसी बीच हरिद्वार से 10.50 बजे ऋषिकेश आने वाली बाडमेर एक्सप्रेस के चक्के भी थम गए। सूचना पाकर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने ट्रेक के ऊपर गिरे पेड़ को काटकर हटाया। करीब 11.10 मिनट पर बाधित रेल यातायात सुचारू हुआ। तब जाकर यात्रियों ने राहत महसूस की। आरक्षण पर्यवेक्षक एके शर्मा ने बताया कि मंसा देवी के पास रेलवे ट्रेक पर पेड़ गिरने से ऋषिकेश से सुबह 11.50 बजे रवाना होने वाली बांदीकुई पैसेंजर करीब एक घंटा विलंब से चली।रेलवे ट्रैक से सटे पेड़ चिह्ति होंगेऋषिकेश। तेज हवा से आगे कोई पेड़ भरभराकर रेलवे ट्रैक के ऊपर नहीं गिरे, इसके लिए रेलवे ट्रैक के किनारे ऐसे पेड़ों को चिह्ति किया जाएगा जो गिरने की कगार पर हैं। स्टेशन अधीक्षक आरपी मीणा ने बताया कि संभावित हादसे की रोकथाम के लिए रेलवे वन विभाग से ऐसे कमजोर पेड़ों को चिह्ति कर उन्हें हटाने के बाबत पत्र भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें