ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशएपीएस रायवाला ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता

एपीएस रायवाला ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता

आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला में समर चैलेंज अंतर विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला में समर चैलेंज अंतर विद्यालय फुटबाल...

एपीएस रायवाला ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 28 May 2022 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला में समर चैलेंज अंतर विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता

रायवाला, संवाददाता।

आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला में समर चैलेंज अंतर विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के फाइनल में मेजबान एपीएस रायवाला ने श्री साईं बाबा छिद्दरवाला को 3-2 से हराया।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मेजबान एपीएस रायवाला व आचार्य कुलम हरिद्वार के बीच खेला गया। इसमें रायवाला की टीम 3-2 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छिद्दरवाला और केंद्रीय विद्यालय रायवाला के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साईं बाबा की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजबान एपीएस रायवाला व श्री साईं बाबा छिद्दरवाला की टीम के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हुआ। इसके बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। मेजबान टीम के गोलकीपर हेमंग राणा ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को 3-2 से जीत दिलाई। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के कार्यवाहक चेयरमैन कर्नल पीके शास्त्री ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम के गोलकीपर उदित शर्मा को बेस्ट गोलकीपर व एपीएस के मोहित बिष्ट को बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें