ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशजवान की वापसी को लेकर पीएम से लगाई गुहार

जवान की वापसी को लेकर पीएम से लगाई गुहार

आठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र...

आठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र...
1/ 2आठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र...
आठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र...
2/ 2आठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र नेगीआठ जनवरी को एलओसी से लापता हुए थे राजेंद्र...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 18 Jan 2020 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लापता गढ़वाल राइफल्स के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की सकुशल वापसी को युवा मुखर होने लगे हैं। शनिवार को ऋषिकेश के युवाओं ने प्रधानमंत्री से लापता जवान की खोजबीन कर जल्द वापस लाने की मांग की है। शनिवार को एबीवीपी के सदस्यों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार रेखा आर्य के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। बताया कि आठ जनवरी को कश्मीर में भारत-पाकिस्तान बोर्डर पर तैनात गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी लापता हो गए। कहा कि भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है ड्यूटी कर रहे हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी गलती से बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान की तरफ चले गए। इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रधानमंत्री से राजेंद्र सिंह नेगी को सकुशल भारत वापस लाने की मांग की। मौके पर काजल थापा, अंजलि शर्मा, रेनू जोशी, सौरभ राणा, अदिति रयाल, ईशा बदलवाल, त्रिलोक कुमार, राहुल बडोनी, रुपेश रावत आदि उपस्थित थे। जवान की शीघ्र वापसी करवाए केंद्र सरकार: युकां ऋषिकेश। शनिवार को युकां ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश की स्टेनो साधना के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करते हुए बोर्डर से लापता हुए गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी को वतन वापस लाने की मांग की है। मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक गौतम नौटियाल, युकां के ऋषिकेश विस अध्यक्ष अमरजीत धीमान, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, अंकुश, प्रकाश, आदित्य शर्मा, सुमित रतूड़ी, शुभम गुप्ता, धीरज राणा, दीन दयाल राजभर, हर्ष कुमार, प्रेमप्रकाश गौड़, इमरान सैफी, ओम सिंह पंवार, दिनेश सकलानी, रामकुमार, ललित शाह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें