ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपेयजल किल्लत झेल रहे लोगों में गुस्सा

पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों में गुस्सा

गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही ऋषिकेश के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। मंगलवार को सप्ताहभर से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे बनखंडी के लोगों का सब्र टूट गया। जलसंस्थान दफ्तर में नारेबाजी...

पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों में गुस्सा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 26 May 2020 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही ऋषिकेश के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। मंगलवार को सप्ताहभर से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे बनखंडी के लोगों का सब्र टूट गया। जलसंस्थान दफ्तर में नारेबाजी की। जलकल अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

मंगलवार को बनखंडी गली नंबर 7 के लोग डीजीबीआर चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और पेयजल संकट पर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि बनखंडी में दशकों पुरानी पेयजल लाइन की क्षमता वर्तमान आबादी के अनुरूप नहीं है। यही वजह है कि गर्मी में पानी की खपत बढ़ने से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है। क्षेत्रवासी लंबे समय से नई पेयजल लाइन बिछाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा।

बताया कि सप्ताहभर से बनखंडी की कई गलियों में पानी नहीं आ रहा है। समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे। तभी मजबूरन दफ्तर का रुख करना पड़ा। मौके पर लोगों ने जलकल अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। जलकल अभियंता राजेश चौहान ने समस्या के समाधान को दो दिन का वक्त मांगा।

प्रदर्शन में नरेंद्र वर्मा, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, डीके शर्मा, संजय मलिक, विजय कुमार, नीरज बहल, पवन गोयल, विनोद कुमार, अशोक पांडेय आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें