ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशतीर्थनगरी में निकली अमन एकता हरियाली यात्रा

तीर्थनगरी में निकली अमन एकता हरियाली यात्रा

परमार्थ निकेतन और जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तीन दिवसीय अमन एकता हरियाली यात्रा का आगाज तीर्थनगरी ऋषिकेश से हुआ। यात्रा ऋषिकेश से दिल्ली तक जाएगी, जिसमें हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग जगह-जगह पौधरोपण कर...

तीर्थनगरी में निकली अमन एकता हरियाली यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 25 Aug 2019 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

परमार्थ निकेतन और जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तीन दिवसीय अमन एकता हरियाली यात्रा का आगाज तीर्थनगरी ऋषिकेश से हुआ। यात्रा ऋषिकेश से दिल्ली तक जाएगी, जिसमें हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग जगह-जगह पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और आपसी भाईचारे का संदेश देंगे।

रविवार को तीन दिवसीय अमन एकता हरियाली यात्रा का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद असअद मदनी ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में रुद्राक्ष का पौध रोपकर किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि यह यात्रा एकता व हरियाली का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। मौलाना महमूद असअद मदनी ने कहा कि हमारी यह यात्रा अमन-एकता और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है। सभी साथ मिलकर इस पृथ्वी को और जल के भण्डार को शुद्ध रखने के लिये तथा देश में स्वच्छता एवं सौहार्द लाना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। अमन-एकता हरियाली यात्रा एक संदेश नहीं, बल्कि यह मिलकर कार्य करने का एक माध्यम है। मौके पर मोहम्मद हारून कासमी, मौलाना इब्र्राहिम कासमी, मुफ्ती बिन यामीन, कारी जाकिर हुसैन, मौलाना आकिल कांधवली, गंगा नन्दिनी, संदीप शास्त्री, आचार्य दीपक शर्मा, इवा, डेविड, कमला, जाह्नवी, मौलवी मोहम्मद आरिफ, मौलाना मोहम्मद हारून, मौलाना अरशद, मौलाना नसीम अहमद, मौलाना अलताफ रशीद, मौलाना मुबीन, मौलाना शमशेर, मौलाना इब्राहीम कासमी, महद आयशा सिद्दिकी, इस्माइल कुरैशी, मौलाना सरताज, मौलाना मुहम्मद इरफान, कारीमोहम्मद दिलशाद, मौलाना इरफान, कारी मोहम्मद अय्यूब, जहीन अहमद आदि उपस्थित थे। यहां रोपे जाएंगे पौधेऋषिकेश से शुरू हुई यात्रा गांधी आश्रम किंग्सवे, कैंप, दिल्ली तक जाएगी। रास्ते में हरिद्वार-ज्वालापुर में 730 पौधे, सहारनपुर में 1900 पौधे, घोड़ेवाला, पुरकाजी, बरला, छपार, बागोवाला, मुजफ्फरनगर में 2137 पौधे, शामली में 600, रुड़की और देवबन्द में 890 पौधे रोपे जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें