Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAIIMS Rishikesh Launches Tree Planting Drive to Promote Environmental Protection
एम्स में रोपे गए औषधीय व धार्मिक महत्व के पौधे

एम्स में रोपे गए औषधीय व धार्मिक महत्व के पौधे

संक्षेप: एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों और कर्मचारियों ने 'पेड़ मां' थीम पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। निदेशक प्रो मीनू सिंह ने कहा कि यह अभियान न केवल हरित आवरण बढ़ाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और...

Fri, 17 Oct 2025 04:12 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेष
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश में एक पेड़ मां के नाम थीम पर शुक्रवार को चिकित्सकों और कर्मचारियों ने औषधीय और धार्मिक महत्व रखने वाले पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एम्स ऋषिकेश परिसर में बी व सी ब्लॉक के समक्ष गार्डन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्थान की निदेशक प्रो मीनू सिंह ने कहा कि यह पौधरोपण अभियान न केवल एम्स संस्थान परिसर के हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान देता है, बल्कि स्वच्छता, स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के अभियान के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप भी है। डीन अकादमिक प्रो जया चतुर्वेदी ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में नागरिकों को पेड़ लगाने और उन्हें प्रकृति से जोड़ने, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण की देखभाल के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रजाति के औषधीय व धार्मिक महत्व रखने वाले पोधों का रोपण किया गया। मौके पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ले कर्नल राजेश जुयाल, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी सत्याश्री, प्रोफेसर राजिंदर सिंह, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पूजा भदौरिया, सीएनओ डॉ. अनीता रानी कंसल आदि उपस्थित रहे।