Action Against 100 IDPL Petitioners for 15-Month Electricity Non-Payment आईडीपीएल में 100 लोगों की बत्ती गुल, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAction Against 100 IDPL Petitioners for 15-Month Electricity Non-Payment

आईडीपीएल में 100 लोगों की बत्ती गुल

आईडीपीएल में हाईकोर्ट के आदेश के तहत 15 महीने का 45 हजार रुपये का बिजली बिल न चुकाने वाले 100 से ज्यादा याचिकाकर्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। ऊर्जा निगम ने इन याचिकाकर्ताओं को बिल जमा करने का मौका...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 26 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on
आईडीपीएल में 100 लोगों की बत्ती गुल

आईडीपीएल में हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में 15 महीने का 45 हजार रुपये का बिजली भुगतान नहीं करने वाले याचिकाकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। ऊर्जा निगम की टीम बिल भुगतान नहीं करने वाले 100 से ज्यादा लोगों की बत्ती गुल कर रही है। विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए उन्हें बिल जमा करने का मौका भी दिया गया है। ऊर्जा निगम के ऋषिकेश कार्यालय के मुताबिक इसी साल अक्तूबर में हाईकोर्ट ने आईडीपीएल मामले में 724 याचिकाकर्ताओं को लेकर आदेश जारी किया था, जिसमें 15 महीने के बिजली बिल के तहत हर किसी को 45-45 हजार रुपये का भुगतान निगम को करने के लिए निर्देशित किया गया था। सहूलियत के लिए निगम ने आईडीपीएल में बिल जमा करने के लिए शिविर भी लगाया। इसमें 565 याचिकाकर्ताओं ने ही बिल जमा किया। आठ दिसंबर को आदेश के अनुसार भुगतान की समयसीमा खत्म हो चुकी है, जिसके चलते निगम ने आईडीपीएल में 100 से ज्यादा याचिकाकर्ताओं का कनेक्शन काट दिया है, जबकि अन्य के कनेक्शन काटने के लिए निगम की टीम जुटी हुई है। अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी है। इसमें अभी तक 565 लोगों ने ही निर्धारित बिल जमा कराया है। अन्य का बिजली कनेक्शन भुगतान नहीं करने पर काटा गया है। अभी भी इनमें से कोई बिजली बिल जमा करते हैं, तो संबंधित की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।