आईडीपीएल में 100 लोगों की बत्ती गुल
आईडीपीएल में हाईकोर्ट के आदेश के तहत 15 महीने का 45 हजार रुपये का बिजली बिल न चुकाने वाले 100 से ज्यादा याचिकाकर्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। ऊर्जा निगम ने इन याचिकाकर्ताओं को बिल जमा करने का मौका...

आईडीपीएल में हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में 15 महीने का 45 हजार रुपये का बिजली भुगतान नहीं करने वाले याचिकाकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। ऊर्जा निगम की टीम बिल भुगतान नहीं करने वाले 100 से ज्यादा लोगों की बत्ती गुल कर रही है। विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए उन्हें बिल जमा करने का मौका भी दिया गया है। ऊर्जा निगम के ऋषिकेश कार्यालय के मुताबिक इसी साल अक्तूबर में हाईकोर्ट ने आईडीपीएल मामले में 724 याचिकाकर्ताओं को लेकर आदेश जारी किया था, जिसमें 15 महीने के बिजली बिल के तहत हर किसी को 45-45 हजार रुपये का भुगतान निगम को करने के लिए निर्देशित किया गया था। सहूलियत के लिए निगम ने आईडीपीएल में बिल जमा करने के लिए शिविर भी लगाया। इसमें 565 याचिकाकर्ताओं ने ही बिल जमा किया। आठ दिसंबर को आदेश के अनुसार भुगतान की समयसीमा खत्म हो चुकी है, जिसके चलते निगम ने आईडीपीएल में 100 से ज्यादा याचिकाकर्ताओं का कनेक्शन काट दिया है, जबकि अन्य के कनेक्शन काटने के लिए निगम की टीम जुटी हुई है। अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी है। इसमें अभी तक 565 लोगों ने ही निर्धारित बिल जमा कराया है। अन्य का बिजली कनेक्शन भुगतान नहीं करने पर काटा गया है। अभी भी इनमें से कोई बिजली बिल जमा करते हैं, तो संबंधित की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।