ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशलोक संस्कृति को बचाने की जरूरत

लोक संस्कृति को बचाने की जरूरत

ढालवाला में उत्तराखंड लोक संस्कृति समिति मुनिकीरेती ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन पर जोर दिया। इस मौके पर पौंधारोपण किया भी किया। रविवार को ढालवाला...

लोक संस्कृति को बचाने की जरूरत
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 29 Jul 2018 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ढालवाला में उत्तराखंड लोक संस्कृति समिति मुनिकीरेती की बैठक में वक्ताओं ने लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन पर जोर दिया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। रविवार को ढालवाला सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष आशाराम व्यास ने कहा कि शहरों में पलायन के चलते पहाड़ों के गांव खाली हो रहे हैं। यह चिंतनीय है। संस्कृति संरक्षण के लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने लोक संस्कृति को बचाने का आह्रवान किया। समिति ने चौहदबीघा नयापुल सब्जी मंडी में पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया।इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुलियाल, सचिव नरेंद्र मैठाणी, बीना जोशी, भगवती प्रसाद रतूड़ी, डा. सुनील दत्त थपलियाल, धनीराम बिंजोला, विशालमणि पैन्यूली, भरतमणी कुड़ियाल, विनोद बिजल्वाण, रामकृष्ण पोखरियाल, सचिन पैन्यूली, जनार्दन कैरवान, सुभाष डोभाल, रमेश पुंडीर, कमलेश पैन्यूली, रवि शास्त्री, आशीष कुकरेती, कमल जोशी, रमेश उनियाल, मधु असवाल, रेखा सेमवाल, विवेक जोशी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें