ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशशहर में गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

शहर में गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

बाबा काली कमली वाले स्वामी विशुद्धानंद महाराज का 127 वां निर्वाणोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।...

शहर में गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 05 Feb 2023 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश, संवाददाता

बाबा काली कमली वाले स्वामी विशुद्धानंद महाराज का 127 वां निर्वाणोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रास्ते में धार्मिक यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। मेयर अनिता ममगाईं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश मियां बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

रविवार को मेन बाजार स्थित बाबा काली कमली महाराज की मुख्य गद्दी से स्वामी विशुद्धानंद महाराज की शोभायात्रा शुरू हुई। यह क्षेत्र रोड, गोल मार्केट, लाजपत राय मार्ग, हरिद्वार रोड, घाट रोड, पुराने टिहरी बस अड्डा रोड से होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचकर समाप्त हुई। गाजे-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल दमौ की थाप पर निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। धार्मिक झांकियों में शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और हनुमान तथा वानर सेना की टोली आकर्षण का केंद्र रही।

श्री भरत मंदिर संस्कृत विद्यालय, बाबा काली कमली वाला संस्कृत विद्यालय, नेपाली संस्कृत महाविद्यालय, वेदांग मुनि संस्कृत महाविद्यालय, पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय के संस्कृत छात्रों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा। बाबा काली कमली के महाप्रबंधक हर्षमणी व्यास ने बताया कि स्वामी विशुद्धानंद महाराज का निर्वाणोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को सुंदरकांड पाठ से की गई थी। वहीं, बाबा काली कमली सत्संग भवन में श्रद्धांजलि समारोह में आचार्य महामंडलेश्वर विद्यानंद पुरी कैलाश पीठाधीश्वर, स्वामी केवलानंद महाराज, धर्मानंद महाराज, हरि गिरि, कृष्णानंद, सुंदरानंद महाराज ने स्वामी विशुद्धानंद के जीवन के बारे में बताया।

मौके पर त्रिलोकी नाथ तिवारी, सतीश पंत, अरुण झा, आशुतोष शर्मा, राजेश रियाल, राजेश जोशी, वेद प्रकाश, मनोज शर्मा, विक्रम गुप्ता, विनय गुप्ता, हरि सिंह रावत, पुष्कर कठैत, रमेश तिवारी, डॉ. गिरीश चंद्र पांडे, डॉ. दीपक उनियाल, एचएच पांडेय, विकास कोठारी, मुकेश भट्ट, शैलेंद्र बहुगुणा, पूर्व उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान, पार्षद रीना शर्मा, पंडित वेद प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजीव चौहान, गोविंद पात्रा, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें