ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश92 लोगों ने कराया दांतों का परीक्षण

92 लोगों ने कराया दांतों का परीक्षण

स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक ने वार्षिकोत्सव पर दंत चिकित्सा शिविर आयोजित कर 92 लोगों के दांतों का परीक्षण किया। शिविर में विशेषज्ञों ने लोगों को दंत रोग के प्रति जागरूक...

92 लोगों ने कराया दांतों का परीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 16 Nov 2018 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक ने वार्षिकोत्सव पर दंत चिकित्सा शिविर आयोजित कर 92 लोगों के दांतों का परीक्षण किया। शिविर में विशेषज्ञों ने लोगों को दंत रोग के प्रति जागरूक किया।

शुक्रवार को चंद्रेश्वरनगर स्थित स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक में वार्षिकोत्सव के अवसर पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंत चिकित्सक डा. सौम्या श्रीवास्तव ने कहा कि दांत शरीर का मुख्य अंग है। दांतों में खराबी होने पर खानपान संबधित परेशानी पूरे शरीर को प्रभावित करती है। लोगों की लापरवाही से बचपन से ही दंत रोग हो रहे हैं। माता पिता को अपने बच्चो के दांतों का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान शिविर में 92 मरीजों के दांतों का परीक्षण कर उचित परमार्श दिया। मौके पर संजय कुमार, बृजेश मिश्रा, राजा पांडे, शकुंतला देवी, आयशा, राजकुमार, चंद्रेश, मुनीलाल सहदेव, सौरभ आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें