ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकैंसर शिविर में 86 लोगों ने कराया परीक्षण

कैंसर शिविर में 86 लोगों ने कराया परीक्षण

गंगा प्रेम हास्पिस के निशुल्क कैंसर शिविर में 86 लोगों ने निशुल्क परीक्षण करवाया। परीक्षण के दौरान 55 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। रविवार को हरिद्वार रोड निकट छोटी सब्जी मंडी पंजाब सिंध क्षेत्र...

गंगा प्रेम हास्पिस के निशुल्क कैंसर शिविर में 86 लोगों ने निशुल्क परीक्षण करवाया। परीक्षण के दौरान 55 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। 
रविवार को हरिद्वार रोड निकट छोटी सब्जी मंडी पंजाब सिंध क्षेत्र...
1/ 2गंगा प्रेम हास्पिस के निशुल्क कैंसर शिविर में 86 लोगों ने निशुल्क परीक्षण करवाया। परीक्षण के दौरान 55 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। रविवार को हरिद्वार रोड निकट छोटी सब्जी मंडी पंजाब सिंध क्षेत्र...
गंगा प्रेम हास्पिस के निशुल्क कैंसर शिविर में 86 लोगों ने निशुल्क परीक्षण करवाया। परीक्षण के दौरान 55 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। 
रविवार को हरिद्वार रोड निकट छोटी सब्जी मंडी पंजाब सिंध क्षेत्र...
2/ 2गंगा प्रेम हास्पिस के निशुल्क कैंसर शिविर में 86 लोगों ने निशुल्क परीक्षण करवाया। परीक्षण के दौरान 55 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। रविवार को हरिद्वार रोड निकट छोटी सब्जी मंडी पंजाब सिंध क्षेत्र...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 27 May 2018 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा प्रेम हास्पिस के निशुल्क कैंसर शिविर में 86 लोगों ने निशुल्क परीक्षण करवाया। परीक्षण के दौरान 55 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। रविवार को हरिद्वार रोड निकट छोटी सब्जी मंडी पंजाब सिंध क्षेत्र अस्पताल में गंगा प्रेम हास्पिस द्वारा निशुल्क कैंसर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में राजीव गांधी कैंसर संस्थान दिल्ली के मेडिकल निदेशक व कैंसर सर्जन डॉ. एके दिवान, कैपिटल अस्पताल जलंधर के कैंसर विभाग के निदेशक डॉ. एसके शर्मा ने मरीजों की जांच की। शिविर में कुल 86 मरीजों की जांच की गई। इसमें 55 कैंसर के मरीज पाए गए। पांच मरीज आखिरी अवस्था के थे, जबकि तीन लोगों में आंशिक कैंसर की पुष्टि हुई। सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के डा.जीएस वत्स, डा. सुशील वत्स ने भी मरीजों को परामर्श दिया और बताया कि परीक्षण के दौरान मुख्य रूप से कैंसर ब्रेस्ट, गले, मूंह और फेफड़े मे पाया गया है। शिविर में ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, बिजनौर, पौड़ी जनपदों से भी लोग पहुंचे और अपना परीक्षण करवाया। मौके पर काउंसलर पूजा डोगरा, ट्रस्टी नानीमां, देर्गेश, सुनीता, गीता कुकरेती, राज मेहरा, आरएल घई, त्रिलोक खुराना, विमला शर्मा, सीमा शर्मा, रेनू आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें