ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशडोईवाला में होगा 55 फुट के रावण के पुतले का दहन

डोईवाला में होगा 55 फुट के रावण के पुतले का दहन

पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला की ओर से प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. ललित बाली की स्मृति में दशहरा मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम आयोजित...

डोईवाला में होगा 55 फुट के रावण के पुतले का दहन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 22 Oct 2023 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

डोईवाला, संवाददाता।
पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला की ओर से प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. ललित बाली की स्मृति में दशहरा मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेले में 55 फीट के रावण, 45 फीट के मेघनाथ के पुतले के साथ ही लंका दहन होगा।

डोईवाला दशहरे मेले की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। पात्र दशहरा मेला संगठन के सचिव राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस वर्ष दशहरे मेले के तहत केशवपुरी बस्ती मेला ग्राउंड में 55 फीट के रावण, 45 फीट के मेघनाथ के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि राम अवतार महावर, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका डोईवाला सुमित्रा मनवाल, रामेश्वर हवेलिया आदि रहेंगे।

संगठन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी एवं उपाध्यक्ष गौरव मल्होत्रा ने बताया कि दशहरा मेले के आयोजन में सर्वप्रथम डोईवाला के प्रेमनगर बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव-पार्वती, राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह मिल चौक, मिल रोड, रेलवे रोड, ऋषिकेश रोड होते हुए गोवर्धन मंदिर से केशवपुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउंड में संपन्न होगी। मुजफ्फरनगर पुरकाजी से आए मुस्लिम कारीगरों द्वारा सद्भावना का संदेश देते हुए दशहरा मेले के लिए पुतलों को बनाया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें