ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशयुवती के विवाह को 5100 रुपए की सहायता की

युवती के विवाह को 5100 रुपए की सहायता की

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं स्टार्क फाउंडेशन ने दिया सहयोग

युवती के विवाह को 5100 रुपए की सहायता की
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 28 Feb 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं स्टार्क फाउंडेशन ने निर्धन युवती के विवाह के लिए उसकी माता को 5100 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। क्लब व फाउंडेशन सदस्यों ने अन्य नागरिकों से भी निर्धनों की मदद को आगे आने का आह्वान किया। शुक्रवार को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं स्टार्क फाउंडेशन ने चंद्रेश्वरनगर में कार्यक्रम आयोजित किया। चंद्रेश्वरनगर निवासी निर्धन युवती पिंकी को 5100 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। क्लब अध्यक्ष लायन लविश अग्रवाल ने बताया कि क्लब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है। बताया कि पिंकी के पिता का कुछ वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। पिंकी के घर में उसकी चार बहन व माता गीता देवी है। ऐसे में उनके घर चलाने में आर्थिक रुप से परेशानियां आ रही है। पिंकी की शादी तय हो गई है। इसके लिए क्लब व फाउंडेशन ने सहायता राशि प्रदान की है। मौके पर स्टार्क फाउंडेशन के डायरेक्टर निशांत मलिक, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मनप्रीत सिंह आनंद, चितरंजन कालरा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें