ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशशिविर में 50 लोगों ने लगवाए टीके

शिविर में 50 लोगों ने लगवाए टीके

ऋषिकेश। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सरकारी अस्पताल के सहयोग से से वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया। जिसमें 50 लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए गए। इस दौरान...

शिविर में 50 लोगों ने लगवाए टीके
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 26 Sep 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सरकारी अस्पताल के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया। इसमें 50 लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीके लगाए गए। इस दौरान महासभा ने वैक्सीनेशन कर्मियों को सम्मानित भी किया।

रविवार को देहरादून रोड स्थित गोपाल कुटी धर्मशाला में चले वैक्सीनेशन शिविर में आने वाले लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। सरकारी अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बताया कि शिविर में 18 से 44 और 45 वर्ष से ऊपर वाले 50 लोगों को पहली और दूसरी डोज लगायी। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर में भाजयुमो अध्यक्ष नितिन सक्सेना, भाजपा मंडलाध्यक्ष दिनेश सती, जयंत किशोर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ऋषिकेश इकाई अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल भटनागर, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुलश्रेष्ठ , गोपाल भटनागर, विशेष सक्सेना, सुनील सक्सेना, पूनम सक्सेना, सुरेश सक्सेना, राघव सक्सेना, ज्योति पंवार, लक्ष्मण शर्मा आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें