ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकिराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर गिरी गाज

किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर गिरी गाज

51 मकान मालिकों पर 5 लाख 10 हजार का जुर्माना 51 मकान मालिकों पर 5 लाख 10 हजार का जुर्माना 51 मकान मालिकों पर 5 लाख 10 हजार का जुर्माना 51 मकान मालिकों पर 5 लाख 10 हजार का जुर्माना 51 मकान मालिकों पर...

किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर गिरी गाज
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 16 Jan 2019 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पुलिस ने तीर्थनगरी ऋषिकेश पहचान छिपाकर रहने वाले संदिग्ध लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। चंद्रेश्वरनगर चंद्रभागा और मायाकुंड क्षेत्र में सुबह सबेरे दर्जनों घरों में दस्तक देकर किराएदारों की कुंडली खंगाली। किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 51 मकान मालिकों पर 5 लाख 10 हजार का जुर्माना ठोका। औचक कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।बुधवार को सत्यापन के लिए गठित चार टीमें चंद्रेश्वरनगर चंद्रभागा और मायाकुंड क्षेत्र में पहुंची। यहां अलग-अलग टीमों ने लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाए। सुबह सबेरे घर के दरवाजे के सामने पुलिस को देख लोग घबरा गए। पुलिस ने किराएदारों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू की तो राहत महसूस की।अभियान के दौरान पुलिस ने किराएदारों की कुंडली खंगालकर कहां से आए हैं। यहां कब से रह रहे हैं और क्या काम करते हैं। पुलिस वेरिफिकेश कराया है या नहीं आदि की जानकारी ली। पुलिस के सत्यापन की औचक कार्रवाई से क्षेत्र में पहचान छिपाकर रहने वालों में हड़कंप रहा। मौके पर पुलिस ने करीब 125 लोगों का सत्यापन किया।कोतवाल रितेश साह ने बताया कि सत्यापान अभियान के दौरान करीब 51 मकान मालिकों ने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया गया, जिन पर 5 लाख 10 हजार का जुर्माना किया गया है। बताया कि पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रत्येक बाहरी व्यक्ति फड़ फेरी वाले, मजदूर, छात्रों आदि का पुलिस सत्यापन करने के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया।फोटो कैप्शन 17 आरएसके 05 बुधवार को चंद्रेश्वरनगर में किराएदारों के सत्यापन की कार्रवाई करती कोतवाली पुलिस।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें