ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश46 दुपहिया वाहन सीज, 87 का चालान काटा

46 दुपहिया वाहन सीज, 87 का चालान काटा

ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा...

46 दुपहिया वाहन सीज, 87 का चालान
 काटा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 20 Sep 2018 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। चेकिंग अभियान में ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट नहीं पहनने और दस्तावेज की कमी पर 46 दुपहिया वाहन सीज कर 87 का चालान किया है। औचक कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। हालत यह रही कि मुख्य मार्ग पर पुलिस को चेकिंग करते देख कई दुपहिया वाहन सवार गलियों में घुस गए। गुरुवार को संभावित हादसे की रोकथाम और ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने दून मार्ग पर नटराज चौक, हरिद्वार मार्ग पर पुरानी चुंगी तिराहा, परशुराम तिराहा, चंद्रभागा पुल, श्यामपुर फाटक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान खासकर पुलिस ने नाबालिगों पर शिकंजा कसा। उनके ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात आदि की जांच की। ट्रिपल राइडिंग और हेलमेट नहीं पहनने पर भी कार्रवाई की गई। शहर के मुख्य तिराहा और चौराहा पर पुलिस को चेकिंग करते देख वाहन सवारों में हड़कंप मच गया। कागजात, हेलमेट नहीं होने पर कई वाहन सवारों ने चालान की कार्रवाई से बचने के लिए वाहन गलियों में मोड़ दिए।कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि तलाशी अभियान में 46 दुपहिया वाहन सीज किए हैं, जबकि 35 वाहनों का कोर्ट चालान और 52 वाहनों का रूटीन का चालान कर 62 सौ रूपये संयोजन शुल्क वसूला है। उन्होंने अभिभावकों को हिदायत दी कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन नहीं दे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें