Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेश40 school students learned about plastic engineering

40 स्कूली छात्रों ने प्लास्टिक इंजीनियिंग के बारे में जाना

नेचर कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत मानव भारती स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान का शैक्षिक भ्रमण किया, जिसके तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 3 Aug 2024 12:00 PM
share Share

नेचर कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत मानव भारती स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान का शैक्षिक भ्रमण किया, जिसके तहत छात्रों ने प्लास्टिक उत्पादों के बनने सहित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।
शनिवार को डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान में मानव भारती स्कूल के 40 छात्र-छात्राएं पहुंचे। संस्थान के टेक्निकल असिस्टेंट बलवीर शर्मा ने छात्रों को बताया कि पेट्रोकैमिकल इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में देशभर में सिपेट विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जिनमें कौशल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ, डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म कोर्स, यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रम तथा पीएचडी शामिल हैं। वर्तमान में देहरादून सिपेट में डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी तथा डिप्लोमा इन प्लास्टिक मॉल्ड टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इनके साथ ही कौशल विकास के विभिन्न कोर्स संचालित होते हैं। उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही कहा यदि आप जागरूक हैं तो प्लास्टिक न तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और न ही हमारे शरीर को। हमें विभिन्न तरह के प्लास्टिक एवं इनके उपयोगों के बारे में जानना चाहिए। मानव भारती स्कूल के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने सिपेट संस्थान के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर संस्थान के संयुक्त निदेशक एवं हेड अभिषेक राजवंश, सहायक तकनीकी अधिकारी पंकज फुलारा, आशीष चौबे, अंजना, राहुल तड़ियाल, जगदंबा प्रसाद, कल्पना, शिक्षक पवन कुमार, अरविंद नेगी, विपिन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें