ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश40 जरूरतमंदों को बांटे 15 लाख

40 जरूरतमंदों को बांटे 15 लाख

हंस कल्चरल सेंटर ने आयोजित किया चेक वितरण कार्यक्रम हंस कल्चरल सेंटर ने आयोजित किया चेक वितरण कार्यक्रम हंस कल्चरल सेंटर ने आयोजित किया चेक वितरण कार्यक्रम हंस कल्चरल सेंटर ने आयोजित किया चेक वितरण...

40 जरूरतमंदों को बांटे 15 लाख
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 22 Jul 2018 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हंस कल्चरल सेंटर ने गंभीर रोगों से ग्रस्त जरूरतमंद 40 लोगों को 15 लाख के चेक वितरित किए। वक्ताओं ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। लाभार्थियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। रविवार को मुनिकीरेती स्थित हंस कल्चरल सेंटर कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गंभीर रोगों से ग्रसित जरूरतमंद लोगों को सेंटर प्रभारी प्रदीप राणा द्वारा चेक वितरित किए। इसमें सौरभ चौधरी को 1 लाख, अभिनव कोहली को 70 हजार, कौशल्या देवी को 50 हजार, सुनील चौहान को 50 हजार, सनद पुरी को 40 हजार, जसवीर सिंह को 50 हजार, पाखो देवी को 50 हजार, विशेष कुमार को 50 हजार, देवेंद्र सिंह को 50 हजार आदि सहित कुल 40 लोगों को 15 लाख रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए गए। सेंटर प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि संस्था प्रमुख मंगला माता व भोले महाराज के सानिध्य में सेंटर द्वारा आए दिन सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक संस्था हजारों लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान का चुकी है। मौके पर पंकज भट्ट, दीपेंद्र, सोहन सिंह, सुलोचना, कविता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें