ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशप्रीपेड मीटर कनेक्शन में मिलेगी 4 फीसदी छूट

प्रीपेड मीटर कनेक्शन में मिलेगी 4 फीसदी छूट

कोरोना संकट में ऊर्जा निगम दे रहा उपभोक्ताओं को राहत कोरोना संकट में ऊर्जा निगम दे रहा उपभोक्ताओं को राहत कोरोना संकट में ऊर्जा निगम दे रहा उपभोक्ताओं को राहतकोरोना संकट में ऊर्जा निगम दे रहा...

प्रीपेड मीटर कनेक्शन में मिलेगी 4 फीसदी छूट
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 05 Aug 2020 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युत बिल धनराशि को कम करना है तो इलेक्ट्रानिक मीटर की जगह प्रीपेड मीटर लगाएं, जिसमें ऊर्जा निगम बिजली की निर्धारित दरों में 4 प्रतिशत की छूट देगा। ऋषिकेश में इस योजना को एक माह होने वाला है। अभी तक करीब 36 लोग प्रीपेड मीटरिंग कनेक्शन लेकर यह सुविधा ले रहे हैं।तीर्थनगरी ऋषिकेश में अब बिजली उपभोक्ता प्रीपेड मीटरिंग का भी विकल्प चुन सकते हैं। इससे उपभोक्ता को विद्युत टैरिफ शुल्क में छूट मिलेगी और निगम को राजस्व की शत प्रतिशत वसूली होगी। विद्युत संबंधी कार्य भी पेपरलैस हो जाएगा। प्रीपेड मीटर को ऑनलाइन रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज कूपन का न्यूनतम मूल्य 100 और अधिकतम 15 हजार रुपये है। यानी कि जितना रिचार्ज कराओगे उतनी ही बिजली प्रयोग कर सकेंगे। न्यूनतम बेलेंस होने पर प्रीपेड मीटर अलार्म से आपके अलर्ट करेगा कि रिचार्ज कराने का समय हो गया है। एसडीओ अरविंद नेगी ने बताया कि फिलहाल ट्रायल के लिए निर्माणाधीन भवनों और सरकारी कार्य में प्रीपेड मीटरिंग संयोजन दिए जा रहे हैं। ऐसे करीब 36 संयोजन है। बताया कि प्रीपेड मीटरिंग संयोजन के तहत सिंगल फेज (4 किलो वॉट) 5 हजार और थ्री फेज (25 किलो वॉट) के लिए 10 हजार रुपये निर्धारित है। ट्रायल सफल होने पर प्रीपेड मीटरिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें