ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकैंसर जागरूकता शिविर में 150 मरीजों की जांच

कैंसर जागरूकता शिविर में 150 मरीजों की जांच

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बिजनौर में कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, इसमें 15 प्रतिशत मरीज कैंसर के संदेहास्पद पाए गए, जिन्हें एम्स ऋषिकेश में...

कैंसर जागरूकता शिविर में 150 मरीजों की जांच
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 26 Nov 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बिजनौर में कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, इसमें 15 प्रतिशत मरीज कैंसर के संदेहास्पद पाए गए, जिन्हें एम्स ऋषिकेश में व्यापक जांच के लिए बुलाया गया है। स्थानीय स्वयं सेवी संस्था सामाजिक कल्याण ने कैंप के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई। प्रो. रविकांत ने बताया कि पुरुषों में ज्यादातर मामले मुंह के कैंसर के देखे गए हैं, जिसका प्रमुख कारण सिगरेट, बीड़ी, गुटका हैं। बताया कि फास्ट फूड आने के बाद शहरी औरतों में ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में गर्भाशय के मुख के कैंसर के केस मिल रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए एक वैक्सीन बाज़ार में उपलब्ध है, जिसे 10 से 15 साल की बालिकाओं को अवश्य लगाना चाहिए। खान-पान की आदतें भी इस रोग को रोक सकती है, जैसे आदर्श खाने में पांच प्राकृतिक रंग वाले भोजन को शुमार करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें