ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपेयजल बिलों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हो समाप्त

पेयजल बिलों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हो समाप्त

पेयजल बिलों में 15 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच ने नाराजगी जताई है। मंच ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। मंच ने...

पेयजल बिलों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हो समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 27 Sep 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। संवाददाता

पेयजल बिलों में 15 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच ने नाराजगी जताई है। मंच ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। मंच ने पेयजल बिल की वृद्धि को वापस लेने, बिजली के बिलों पर सरचार्ज व मीटर किराया खत्म करने सहित अन्य मांगें उठाईं।

सोमवार को उत्तराखंड जन विकास मंच ने जन जागरूकता रैली निकाली। अग्रवाल धर्मशाला से निकली रैली तिलक मार्ग, रेलवे मार्ग, हरिद्वार मार्ग सहित विभिन्न मार्गों से होकर त्रिवेणीघाट गांधी स्तंभ पर पहुंची। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि पानी के बिलों में 15 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बिजली के बिलों पर सरचार्ज होने से लोग परेशान हैं। कहा कि कोविडकाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिजली व पानी के बिलों पर विलंब शुल्क माफ करने की घोषणा की थी। लेकिन जल संस्थान के अधिकारी जीओ जारी ना होने का हवाला देते हुए उपभोक्ताओं से पूरा बिल वसूल रहे हैं। कहा कि इन्ही मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने पेयजल के बिलों में 15 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि को कम करने, बिजली के बिलों पर सरचार्ज व मीटर किराया खत्म करने, मासिक बिल उपभोक्ताओं को दिए जाने की मांग की।

मौके पर नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष माधव अग्रवाल, नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, जतिन जाटव, राजेश व्यास, विपिन शर्मा, कनक धनै, सुभाष शर्मा, विपिन पंत, पार्षद राजेंद्र पाल, पूजन अग्रवाल, सत्यवीर पाल, प्रवीण सिंह, बेचन गुप्ता, अंशुल पाल, चेतन चौहान, विजय जुगरान, अरुण कुमार, कुंवर सिंह, मनीष मौर्य, आकाश पांडे, रोहित राम, अशोक अवस्थी, छोटे लाल चौरसिया, विक्रम सिंह, कमल सिंह, रिंकू, प्रेम नाथ राजभर, मुरली शर्मा, गुरमुख सिंह, नरेंद्र रतूड़ी, राकेश सेमवाल, हेमंत कुमार, अशोक, आकाशदीप ठाकुर, जय सिंह, गजेंद्र बिष्ट, राजेश, हरि सिंह, मोहन, राजेंद्र मोहन, संकेत गंगवार, विपिन बिजल्वाण, शशांक गंगवार, जितेंद्र थपलियाल, विनोद पोखरियाल, पूरण कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें