ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरग्राफिक एरा में सीपीआर पर कार्यशाला

ग्राफिक एरा में सीपीआर पर कार्यशाला

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में मंगलवार को कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर स्थित भेषज विज्ञान विभाग की ओर से कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन यानी सीपीआर कार्यशाला का आयोजन किया...

ग्राफिक एरा में सीपीआर पर कार्यशाला
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरTue, 11 Feb 2020 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में मंगलवार को कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर स्थित भेषज विज्ञान विभाग की ओर से कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन यानी सीपीआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। नर्सिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक देवमूर्ति ने डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को सीपीआर, कार्डियक अरेस्ट में दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आपातकालीन स्थिति में अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी सहायता करने के बारे में भी बताया। कार्यशाला में फार्मेसी विभागाध्यक्ष डा़ हिमांशु जोशी, नीमा बिष्ट, कनक पांडे, शिखा पवार, डा़ अमृत परगाई, सोनिया पालीवाल व कमल जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें