ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तराखंड रामनगरपीरूमदारा में खनन वाहनों के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, लगाया जाम, अफसरों से भिंड़ी

पीरूमदारा में खनन वाहनों के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, लगाया जाम, अफसरों से भिंड़ी

पीरूमदारा में खनन वाहनों के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, लगाया जाम, अफसरों से भिंड़ीपीरूमदारा में खनन वाहनों के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं,...

पीरूमदारा में खनन वाहनों के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, लगाया जाम, अफसरों से भिंड़ी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामनगरSat, 04 Feb 2023 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-भवानीपुर छोटी गांव में रात में एक डंपर ने घर की रेलिंग तोड़ी, बाल-बाल बचे घर में सो रहे लोग

-महिलाओं की अधिकारी, चौकी पुलिस से भी तीखी झड़प, लोगों ने पैसे लेकर खनन वाहनों को एंट्री देने का आरोप लगाया

रामनगर। संवाददाता

पीरूमदारा में खनन भरे वाहनों ने लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है। शुक्रवार रात भवानीपुर छोटी गांव में एक बड़ा डंपर वाहन रेलिंग तोड़कर घर में घुस गया। घर में सो रहे कई लोगों की जान बाल-बाल बची, वहीं ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा कर डंपरों के संचालन की व्यवस्थाओं पर एआरटीओ, पुलिस, वन विभाग के अधिकारियों के कार्यों पर सवाल उठाए हैं।

शुक्रवार रात भवानीपुर गांव निवासी मोहनी देवी के मकान की रेलिंग तोड़ते हुए एक डंपर घर में दीवार तक पहुंच गया। इससे गांव के लोग आधी रात को जग गए। महिला के अनुसार घर में उनके बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। बाल-बाल उनकी जान बची। घटना के बाद आधी रात को हो हल्ला हो गया। शनिवार सुबह गांव की महिलाएं सड़क पर धरने पर बैठ गईं। इससे प्रशासन व पीरूमदारा पुलिस में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में नो एंट्री लगाई गई है, लेकिन दिन में भी डंपर दौड़ रहे हैं। आरोप लगाया कि डंपरों पर बड़ी-बड़ी बॉडी बनाई गई है, इससे डंपर ग्रामीणों के बिजली के तार तोड़ दे रहे हैं। कहा कि बीते दिनों एक डंपर ने 11 बिजली के पोल तोड़ दिए थे। बावजूद इसके पुलिस व अधिकारी डंपरों की चेकिंग तक नहीं करते हैं। कहा कि कई लोगों की मौत खनन भरे डंपरों से भी हुई है। वहीं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देते हुए तहसीलदार विपिन पंत, चौकी इंजार्च राजेश जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, महिलाएं पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी से ही भिड़ने लगी। तहसीलदार से भी महिलाओं की नोकझोंक हुई। महिलाओं ने अधिकारियों पर पैसे देकर खनन वाहनों की एंट्री का आरोप लगाया है। ओवर लोड पर भी अधिकारियों को कोसा। इस दौरान दीपा रावत, जयंती चाकर, शांति देवी,मोनिका आदि ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि नो एंट्री में वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है।

इंसेट-------

वन विभाग के बैरियरों से हो रही एंट्री

रामनगर। धरना प्रदर्शन के दौरान खनन डंपरों के संचालन पर बड़ा खेल बताया। कहा कि दोपहर दो बजे वन विभाग के हल्दुआ बैरियर, हाथी डगर व मालधन बैरियर से वाहनों की एंट्री हो रही है। आरोप लगाया कि हल्दुआ बैरियर पर प्रत्येक वाहन तीन सौ, हाथी डगर में सौ और मालधन बैरियर पर प्रत्येक वाहनों से चार सौ रूपये लेकर एंट्री दी जा रही है। आरोप लगाया कि यही हाल अन्य विभागों का भी है। कहा कि हल्दुआ बैरियर से वाहन रात भर ओवर लोड जाते हैं। इससे उनके घरों तक आवाज आती है। ग्रामीणों का सोना दूभर हो गया है।

इंसेट--------

नो एंट्री में भी घुस रहे स्टीकर लगे वाहन

रामनगर। शहर व गांव में स्टीकर लगे वाहनों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं नो एंट्री में वाहनों के प्रवेश को लेकर नाराजगी जताती दिखी। उनका कहना है कि लाल, पीले, हरे रंग के स्टीकर लगे वाहनों को खुली छूट दी जा रही है। स्टीकरों पर रामनगर व काशीपुर समेत कई जगहों के ट्रांसपोटरों के नंबर अधिक किए है। बताया कि यह स्टीकर लगे वाहन नो एंट्री में भी आबादी में दौड़ रहे हैं। अधिकांश स्टीकर खनन वाहनों में ही लगे हैं। बताया कि इससे वन विभाग का हल्दुआ बैरियर से निकलने वाले वाहनों को कोई भी जांच नहीं करता है। वहीं एंट्री के सवाल पर कोई भी अधिकारी बोलने से बचता है। वहीं एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि डंपरों नियम विरूद्ध चलने वाले डंपरों पर कार्रवाई हो रही है। टीआई सुदेश कुमार ने बताया कि उन्हें स्टीकर लगे वाहनों के प्रवेश की जानकारी नहीं है।

इंसेट----

बैरियरों पर खनन वाहनों की जांच की जाती है। यदि एंट्री लेकर वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है तो यह मामला गंभीर है। मैं मामले की जांच कराकर गेट इंचार्जों पर कार्रवाई होगी। वाहन चालकों से वसूली बर्दाश्त नहीं होगी।

प्रकाश आर्या, डीएफओ

फोटो 05आरएमएन04पी-पीरूमदारा में अधिकारी को खरीखोटी सुनाती महिलाएं।

फोटो 05आरएमएन05पी-पीरूमदारा में विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं।

फोटो 05आरएमएन06पी-वन विभाग के हल्दुआ बैरियर से एंट्री करता खनन वाहन।

फोटो 05आरएमएन07पी-रामनगर में इस तरह के स्टीकर लगाकर खनन उठान को पहुंच रहे वाहन।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।