ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरपौड़ी प्रत्याशियों की जीत हार में निर्णायक बनेंगे रामनगर के वोटर

पौड़ी प्रत्याशियों की जीत हार में निर्णायक बनेंगे रामनगर के वोटर

पौड़ी प्रत्याशियों की जीत हार में निर्णायक बनेंगे रामनगर के वोटरपौड़ी प्रत्याशियों की जीत हार में निर्णायक बनेंगे रामनगर के वोटरपौड़ी प्रत्याशियों की जीत हार में निर्णायक बनेंगे रामनगर के वोटरपौड़ी...

पौड़ी प्रत्याशियों की जीत हार में निर्णायक बनेंगे रामनगर के वोटर
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरFri, 12 Apr 2019 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदान के बाद लोकसभा प्रत्याशियों का दिन अपनी-अपनी जीत को लेकर गुणाभाग करने में बीता। शुक्रवार को प्रत्याशी बूथों से लेकर विधानसभा वार मत प्रतिशत जुटाने में व्यस्त रहे। पौड़ी सीट के अंतर्गत पड़ने वाली 14 विधानसभाओं में से रामनगर में सबसे अधिक मतदान हुआ है। बीते 11 अप्रैल को रामनगर के 121 बूथों पर वोटरों ने वोट डाले। रामनगर का मत प्रतिशत 66.84 रहा। जबकि बदरीनाथ में 58.57, थराली 54.75, कर्णप्रयाग 56.32, केदारनाथ 62.73, रुद्रप्रयाग 55.55, देवप्रयाग 46.94,नरेंद्रनगर 54.07, यमकेश्वर 49.83, पौड़ी 49.63, श्रीनगर 53.10, चौबट‌्टाखाल 43.21, लैंसडाउन 43.95 और कोटद्वार विधानसभा में 61.31 प्रतिशत वोटिंग हुई। रामनगर में अन्य विधानसभा से इस बार अधिक वोट पड़े हैं। वैसे पौड़ी सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है। कांग्रेस से मनीष खंडूड़ी हैं तो भाजपा से तीरथ रावत अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

रामनगर विधानसभा से जो जीता वही बना सांसद2009 में पौड़ी से सतपाल महाराज सांसद रहे। उन्हें रामनगर से 19610 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वि भाजपा के टीपीएस रावत को 14318 वोट से संतुष्ट होना पड़ा। 2014 में बीजेपी के भुवन चंद्र खंडूड़ी को रामनगर से 37870 तो कांग्रेस के हरक सिंह रावत को महज 23731 वोट मिले। 2004 और 2009 में रामनगर से जीते हुये सांसदों को अन्य विधानसभाओं से अधिक वोट मिले।

मालधन में सबसे अधिक वोट पड़े

रामनगर स्थित मालधन गांव में लोग सुबह से शाम तक वोटिंग के लिये लाइनों में खड़े रहे। यही वजह है कि रामनगर में सबसे अधिक मालधन के बूथों पर वोट पड़े। यहां करीब 72 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। जबकि शहर के बूथों पर 60 प्रतिशत के आस-पास ही मतदान हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें