VHP and Bajrang Dal Urge Teachers to Focus on Education Amid Controversy Over Half-Day Leave विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा ना बनाए शिक्षक, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsVHP and Bajrang Dal Urge Teachers to Focus on Education Amid Controversy Over Half-Day Leave

विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा ना बनाए शिक्षक

रामनगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों से बच्चों की आधे दिन की छुट्टी मामले को तूल न देने की अपील की है। प्रभारी प्रधानाचार्य का निलंबन हुआ है, लेकिन कुछ शिक्षक गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरThu, 26 Dec 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा ना बनाए शिक्षक

रामनगर, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बच्चों को आधे दिन की छुट्टी मामले को शिक्षकों से तूल नहीं देने की अपील की है। कहा कि प्रभारी प्रधानाचार्य को संबंधित विभाग के अधिकारियों ने निलंबित किया है। लेकिन कुछ शिक्षक विहिप के जिला मंत्री पर अरोप लगाकर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों को विद्यालय में परीक्षाओं की तैयारी करानवी चाहिए, शिक्षक विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं।

गुरुवार को कोसी बैराज स्थित रेस्टोरेंट में प्रांत मंत्री गो रक्षा विभाग के यशपाल राजहंस, विहिप के जिला मंत्री सूरज चौधरी समेत कार्यकर्ताओं ने प्रेसवार्ता की। यशपाल राजहंस ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सामने खताड़ी स्थित एक विद्यालय में शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी देने का मामला सामने आया था। प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्वीकार किया कि व्यवस्था के तहत आधे दिन की छुट्टी दी जाती है। शासन स्तर पर मामला जाने के बाद कार्रवाई हुई। आरोप लगाया कि कुछ शिक्षक मामले को तूल देने में लगे हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी छोड़ कर राजनीति करने में लगे हैं। शिक्षक सूजर चौधरी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है और आंदोलन को चेताया है। बताया कि विहिप व बजरंग दल लोगों के लिए संघर्ष कर रहा है। बच्चों से मामला जुड़ा है, इसलिए इसे समाप्त करना चाहते हैं। यदि सूरज चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की गई तो वह भी भीड़ जुटाने में पीछे नहीं रहेंगे। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज शिक्षक चेक करा ले, हकीकत सामने आ जाएगा। वह शिक्षकों का सम्मान करते हैं। विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए। इस मौके पर जिला धर्म प्रसार प्रमुख हिदेश शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र, प्रखंड उपाध्यक्ष किशोर शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका अंजलि, मातृशक्ति संयोजिका सुचिता, प्रखंड मंत्री हरीश प्रकाश, हरीश प्रकाश, नमन अग्रवाल, फूल कुमार सागर आादि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।