ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरलालकुआं में आग से दो झोपड़ियां राख, हजारों का सामान खाक

लालकुआं में आग से दो झोपड़ियां राख, हजारों का सामान खाक

-एसडीएम ने किया मौका मुआयना, पीड़ितों को उपलब्ध कराया राशन

लालकुआं में आग से दो झोपड़ियां राख, हजारों का सामान खाक
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरMon, 20 Apr 2020 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

यहां वीआईपी के समीप स्थित झोपड़पट्टी में रविवार देर रात आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने बमुश्किल झोपड़ियों में सोये लोगों को जगाकर बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची सेंचुरी मिल के दमकल वाहन ने आग को बुझाया। अग्निकांड में दो झोपड़ियां जलकर राख हो गई। अग्निकांड में जिन बुजुर्ग जयपाल की 3 हजार नगदी, लूना बाइक, रिक्शा और अन्य घरेलू सामान राख हो गया। पीड़ित प्रेमवती की 5 हजार की नगदी तथा अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जबकि मनोज कुमार के 2 हजार नगद, कपड़े, बर्तन और बिस्तर सहित सभी घरेलू सामान जलकर भस्म हो गया। सोमवार को घटना की सूचना बिंदुखत्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी। जिसके बाद उपजिलाधिकारी विवेक राय अग्निकांड स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के रहने-खाने की व्यवस्था का आश्वासन दिया। राजस्व विभाग ने पीड़ित परिवारों को मौके पर ही राशन मुहैया कराया। इस मौके पर हल्का पटवारी मोहित बोरा सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें