ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरशराब तस्करी में पूर्व बजरंग दल नेता समेत दो गिरफ्तार

शराब तस्करी में पूर्व बजरंग दल नेता समेत दो गिरफ्तार

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी में बजरंग दल के पूर्व नेता और उसके कर्मचारी को कच्ची शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के घर के अंदर वॉशिंग मशीन से तीन बोरियों में 700...

शराब तस्करी में पूर्व बजरंग दल नेता समेत दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरSun, 28 Apr 2019 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी में बजरंग दल के पूर्व नेता और उसके कर्मचारी को कच्ची शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के घर के अंदर वॉशिंग मशीन से तीन बोरियों में 700 पाउच और गारमेंट दुकान से एक बोरी में 200 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी बरामद शराब शहर में अवैध ढंग से खपाने की योजना बना रहे थे। रविवार को एसएसआई कश्मीर सिंह और आबकारी निरीक्षक पीसी जोशी की अगुवाई वाली टीम ने गुप्त सूचना पर गूलरघट्टी निवासी राजीव शर्मा के घर छापा मारा। यहां वाशिंग मशीन में तीन बोरियों में छुपाई करीब 700 पाउच कच्ची शराब मिली। इसके बाद टीम ने आरोपी की गारमेंट्स शॉप में चेकिंग की, जहां एक बोरी से 200 पाउच शराब मिली। कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी चंपत हो गया। पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी की पत्नी को कोतवाली ले आई। इसके बाद राजीव और उसके कर्मचारी चंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक पीसी जोशी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल है। आरोपी राजीव और कर्मचारी चंद्रपाल से कुल 900 पाउच कच्ची शराब मिली है। चालान के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पत्नी को पूछताछ के बाद जाने दिया गया। थारी से मंगायी गयी शराबरामनगर। आबकारी निरीक्षक पीसी जोशी ने बताया आरोपी राजीव शर्मा ने थारी गांव से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब मंगायी। शनिवार रात शराब घर लाई गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा गया।आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 5 मुकदमेरामनगर। आरोपी राजीव शर्मा पर गुंडा एक्ट समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि पूर्व में भी वह शराब तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। राजीव शर्मा के खिलाफ लंबे समय से शराब तस्करी की शिकायत थी। मुखबिर की सूचना पर उसे शराब संग पकड़ा गया। एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पीसी जोशी, आबकारी निरीक्षक। राजीव शर्मा को संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व में ही निष्कासित किया गया है। उसका संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। - यशपाल राजन, जिला मंत्री बजरंग दल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें