ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरकॉर्बेट से लौटी रसिया से आई टीम

कॉर्बेट से लौटी रसिया से आई टीम

कॉर्बेट से लौटी रसिया से आई टीमकॉर्बेट से लौटी रसिया से आई टीमकॉर्बेट से लौटी रसिया से आई टीमकॉर्बेट से लौटी रसिया से आई टीमकॉर्बेट से लौटी रसिया से...

कॉर्बेट से लौटी रसिया से आई टीम
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरThu, 01 Dec 2022 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। संवाददाता

बीते दिनों एनटीसीए के अधिकारियों के साथ कॉर्बेट आया रसिया का दल भ्रमण व पार्क के प्रबंधन की जानकारी के बाद लौट गया है।

गुरुवार को पार्क निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में 29 व 30 नवंबर को रसिया के लैंड ऑफ द लैपर्ड नेशनल पार्क से एक डेलिगेशन रामनगर पहुंचा था। जिसमें एनटीसीए के सीनियर अधिकारियों ने शिरकत की। इस डेलिगेशन का कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जो प्रबंधन किया जा रहा है। वन और वन्यजीव उसके संबंध में जानकारी जुटाना और अध्ययन करने और इस प्रकार मैनेजमेंट पर विचार करने के लिए यह टीम कॉर्बेट नेशनल पार्क में दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंची थी। जहां कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन और झिरना रेंज का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रासलैंड का कार्य और वन्य जीव प्रबंधन से संबंधित अन्य कार्यों का अध्ययन किया। कॉर्बेट नेशनल पार्क में जो पेट्रोलिंग होती है उसमें फॉरेस्ट प्रोटक्शन की एक्टिविटीज पर भी विचार किया गया। कॉर्बेट नेशनल पार्क पर टूरिज्म का होकर भी इनका मैनेजमेंट पर अध्ययन और फोकस किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें