रामनगर में शिक्षकों का बहिष्कार जारी
रामनगर में हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों का कार्यबहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई। शिक्षकों ने गिरीश तिवारी के गीत गाकर आंदोलन में जोश भरा। शिक्षक विभिन्न...

रामनगर। हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में शिक्षकों का कार्यबहिष्कार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इसके चलते विद्यालयों में पढ़ाई व्यवस्था ठप रही। राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में शिक्षक नरेंद्र सिंह नेगी, बल्ली सिंह चीमा, हीरा सिंह राणा ने गिरीश तिवारी (गिर्दा) के लिखे गीत गा आंदोलन से शिक्षक-शिक्षिकाओं में जोश भरा। इस मौके पर मनोज जोशी, सीपी खाती, महेंद्र आर्या, हरीश कुमार, शैलेन्द्र भट्ट, प्रदीप शर्मा, बालकृष्ण, प्रदीप शर्मा, जया बाफिला, उषा पवार, दिनेश निखुरपा, संत सिंह, नरेश कुमार मौजूद रहे। शिक्षक नवेंदु मठपाल ने बताया कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक समेत विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघर्षरत हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




