हत्यारोपियों पर कड़ी हो कार्रवाई
हत्यारोपियों पर कड़ी हो कार्रवाई हत्यारोपियों पर कड़ी हो कार्रवाई हत्यारोपियों पर कड़ी हो कार्रवाई हत्यारोपियों पर कड़ी हो कार्रवाई हत्यारोपियों पर...

रामनगर। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र रामनगर इकाई की महिलाओं ने तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। गुरुवार को भेजे ज्ञापन में कहा कि ऋषिकेश के समीप अंकिता भंडारी हत्याकांड को अंजाम दिया गया। उत्तराखंड में लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर वेश्यावृत्ति में धकेलने और मौत के घाट उतारने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी ने कहा कि अवैध संचालित किए जा रहे रिजॉर्ट पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। देवभूमि व्यापार मंडल के मनमोहन ने अंकिता भंडारी और उसके परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी ने कहा कि राजस्व पुलिस की भी जांच होनी चाहिए। मंच अध्यक्ष शीला शर्मा, तुलसी, कमला रावत, अनीता, मीना बसंती, रवि, दीपा, किरण केशव मौजूद रहे।