ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरसीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजस

सीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजस

सीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजससीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजससीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजससीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजससीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजससीटों का...

सीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजस
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरThu, 05 Jul 2018 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

- पीएनजी पीजी कॉलेज में हुई प्रवेश समिति की बैठकरामनगर। हमारे संवाददाता पीएनजी पीजी कॉलेज में नए सत्र को लेकर प्रवेश समिति की बैठक हुई। जिसमें सीटों के निर्धारण को लेकर चर्चा की गई। प्रवक्ताओं ने बताया कि कक्षाओं में अब तक सीटों का निर्धारण नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।गुरुवार को प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद के नेतृत्व में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में होने वाले प्रवेश पर मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि कुविवि ने 12 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रवेश की तिथि निर्धारित कर दी है। लेकिन सीटों का निर्धारण नहीं किया गया है। जिससे प्रवेश को लेकर असमंजस बना हुआ है। बताया कि विश्वविद्यालय को कई बार पत्राचार किए जा चुके हैं। इसके बाद भी सीटों का निर्धारण नहीं हो सका है। उन्होंने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों से मेधा सूची सार्वजनिक होते ही मूल प्रमाण पत्र और आवश्यक पत्रजातों के साथ तय तिथि पर प्रवेश लेने को कहा है। बैठक में डॉ. जीसी पंत, डॉ. बीएम पांडे, डॉ. संजय कुमार, डॉ. किरन कुमार पंत समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें