ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरशैक्षणिक भ्रमण पर बच्चों ने जाना बुजुर्गों का महत्व

शैक्षणिक भ्रमण पर बच्चों ने जाना बुजुर्गों का महत्व

चिल्ड्रन्स अकादमी सेकेंडरी स्कूल बच्चों ने शनिवार हल्द्वानी स्थित आनंद वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने अपने जीवन में बडे़ बुजुर्गों की महत्ता को जाना। आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती कनक चंद ने...

शैक्षणिक भ्रमण पर बच्चों ने जाना बुजुर्गों का महत्व
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरSat, 18 Aug 2018 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चिल्ड्रन्स अकादमी सेकेंडरी स्कूल बच्चों ने शनिवार हल्द्वानी स्थित आनंद वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने अपने जीवन में बड़े बुजुर्गों की महत्ता को जाना। आश्रम की अध्यक्ष कनक चंद ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार हम आज के आधुनिक समाज में अपने माता पिता और परिवार के बड़े बुजुर्गों से दूर होते चले जा रहे हैं। उन्होंने आज के समाज की सच्चाई को व्यक्त करते हुए बच्चों को वृद्धावस्था में अपने माता-पिता के साथ रहने की सीख दी। इसी के साथ बच्चों को बुजुर्गों की सेवा करना और उनका कर्तव्य बताया। इस मौके पर भावेश सुयाल, स्वाति कापड़ी, नवनीत चौहान, बसंत जोशी, हीना परवीन, भावना बिष्ट, प्रीती बिष्ट, नीतू, खुशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें