कूड़े ढोने के रिक्शे से नमक के दस कट्टे चुराए
रामनगर के मुख्य बाजार में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने व्यापारी की दुकान से 10 कट्टे नमक चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। व्यापारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि आरोपी कूड़ा ढोने वाले...
रामनगर। नगर के मुख्य बाजार में रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक व्यापारी की दुकान के बाहर रखे नमक के 10 कट्टे चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात की पुलिस जांच कर रही है। कोसी रोड निवासी व्यापारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात उनकी दुकान के बाहर टाटा कंपनी के 10 कट्टे नमक चोरी कर लिए गए। व्यापारी ने बताया कि यह घटना पड़ोस की दुकान के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। इसमें दिख रहा है कि आरोपी कूड़ा ढोने वाला रिक्शा लेकर आए और कट्टे भरकर ले गए। एक जगह पर अटकने पर आरोपी पीछे से धक्का मारकर रिक्शो को खींच ले जाता है। बीच बाजार चोरी की वारदात पर व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस गश्त की मांग की है। वहीं इस मामले में एसएसआई मो. यूनुस खान ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।