ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगररामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली

रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली

रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली रामनगर...

रामनगर से मिलेगी मालधन को बिजली
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरWed, 04 Apr 2018 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मालधन गांव में रह रहे करीब 22 हजार लोगों के लिए खुशी की खबर है। ग्रामीणों की मांग पर विद्युत विभाग रामनगर से ही मालधन गांव को बिजली देने की तैयारी कर रहा है। अभी तक काशीपुर के कुंडा विद्युत सब स्टेशन से मालधन को बिजली दी जा रही है। लंबी दूरी होने से कभी लाइन में फाल्ट तो अभी तार टूटने की समस्या से गांव के लोग परेशान थे। उन्हें बिजली का बिल भी 20 किलो मीटर की दूरी तय कर काशीपुर जमा करना पड़ता था। मालधनचौड़ गांव रामनगर विधानसभा के अंतर्गत आता है। लेकिन वर्षों से वहां पर रह रहे करीब 22 हजार से अधिक की आबादी को काशीपुर के कुंडा सब स्टेशन से बिजली दी जा रही थी। ग्रामीणों के अनुसार गांव में आने वाली बिजली की लाइन घने जंगल से होकर आती है। इससे आए दिन लाइन में फाल्ट, बिजली के तार गिरने की समस्या से कई दिनों तक गांव में बिजली नहीं आती थी। समस्या के निदान के लिए ग्रामीण काशीपुर जाकर गुहार लगाते थे। उन्होंने बीते दिनों हुई बीडीसी बैठक में भी अधिकारियों के सामने बिजली की समस्या का निस्तारण करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि बिजली विभाग मालधन को रामनगर के चिल्किया विद्युत सब स्टेशन से बिजली देने के लिए तैयार हो गया है। इसके लिए लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामनगर के मालधन की बिजली जुड़ने के बाद लोग यहीं पर बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को रामनगर से ही मालधन को बिजली देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विभाग तैयारी भी कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें