ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगररामनगर में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

रामनगर में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

रामनगर। नवरात्रि एवं रमजान पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं के साथ नगर पालिका परिषद में बैठक...

रामनगर में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरTue, 21 Mar 2023 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। नवरात्रि एवं रमजान पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं के साथ नगर पालिका परिषद में बैठक की। पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि धर्मस्थलों में लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पर्वों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, ईओ नगर पालिका महेंद्र यादव, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती ग़ुलाम रजा नईमी, बड़ी मस्जिद के नायाब इमाम कारी फईम आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें