चोरी के 17 मोबाइल फोन के साथ आरोपी गिरफ्तार
रामनगर में पुलिस ने 17 चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए।
रामनगर। पुलिस ने गुरुवार को लाखों रुपए के चोरी गए 17 मोबाइल फोन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। मोतीपुर बेलजुड़ी पीरूमदारा निवासी मोहित पाल ने पुलिस को दी तहरीर दी थी कि बीते दिनों उसका मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी ने बताया कि इससे पूर्व भी मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। इस पर पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया। बताया कि पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बुधवार रात गश्त के दौरान चोरपानी निवासी पदमा दत्त भट्ट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 17 मोबाइल फोन बरामद किए। बताया कि बरामद मोबाइल फोन की कीमत लाखों रुपये की है। पुलिस टीम में कांस्टेबल युगल मिश्रा, संजय दोसाद, मेघा चंद्र भी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।