ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरकॉर्बेट में जिप्सीचालकों ने लाटरी सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया

कॉर्बेट में जिप्सीचालकों ने लाटरी सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया

कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन के लाटरी सिस्टम के जरिये वाहनों के पंजीकरण करने के निर्णय का जिप्सीचालकों और पर्यटन व्यवसायियों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस के बाहर...

कॉर्बेट में जिप्सीचालकों ने लाटरी सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरSat, 29 Sep 2018 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन जोशी और रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों जिप्सी चालक पार्क के दफ्तर के बाहर एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्क प्रशासन 2018 और 2019 के लिए जिप्सियों का पंजीकरण कर रहा है। बताया कि जिप्सी पंजीकरण के लिए 259 लोगों ने आवेदन किया है। जबकि पार्क प्रशासन एक अक्टूर को लाटरी सिस्टम के जरिये 250 जिप्सियों का पंजीकरण करेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे में नौ जिप्सी चालकों को पंजीकरण प्रक्रिया से बाहर होना पड़ेगा। लाटरी सिस्टम प्रक्रिया निरस्त करने की मांग को लेकर उन्होंने डायरेक्टर राहुल और डिप्टी डायरेक्टर अमित वर्मा के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की। दोनों ही अधिकारियों के नहीं मिलने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान वार्डन शिवराज चंद्र को जिप्सी चालकों ने घेर लिया और उन्हें खरीखोटी भी सुनाई। मदन जोशी ने बताया कि लाटरी सिस्टम को जिप्सी चालकों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिप्सी से लोगों की रोजी रोटी जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि पार्क प्रशासन सभी लोगों की जिप्सियों का पंजीकरण करें, अन्यता वह सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पवनपुरी, मनोज शर्मा, गिरीश दसमाना, प्रभुजोत सिंह, संतोष कुमार, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें