ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरखनन कारोबारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को घेरा

खनन कारोबारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को घेरा

कोसी नदी के कालूसिद्ध और कठियापुल गेट खोलने की मांग को लेकर खनन कारोबारियों ने वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने शनिवार तक गेट नहीं खुलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी...

खनन कारोबारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को घेरा
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरFri, 18 Jan 2019 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोसी नदी के कालूसिद्ध और कठियापुल गेट खोलने की मांग को लेकर खनन कारोबारियों ने वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने शनिवार तक गेट नहीं खुलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को दर्जनों खनन कारोबारी मनिंदर सिंह के नेतृत्व में वन निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक जीसी पंत का घेराव कर नारेबाजी की। खनन कारोबारियों का कहना था कि कोसी नदी के बंजारी गेट को एक माह पहले उपखनिज निकासी के लिये खोल दिया गया है। जबकि कालूसिद्ध और कठियापुल गेट को नहीं खोला जा रहा है। इससे कारोबारियों में रोजगार का संकट पैदा हो गया है। बताया कि महंगे वाहन लेने के बाद नदी के नहीं खुलने से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक जीसी पंत ने शनिवार को हर हाल में नदी के दोनों गेटों को खोलने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें