ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरमेडिकल कॉलेज में आठ माह की देरी से एमबीबीएस कक्षाएं शुरू

मेडिकल कॉलेज में आठ माह की देरी से एमबीबीएस कक्षाएं शुरू

हल्द्वानी। कोरोना को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में गुरुवार से एमबीबीएस का नया सत्र शुरू हो गया। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के...

मेडिकल कॉलेज में आठ माह की देरी से एमबीबीएस कक्षाएं शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरThu, 21 Jan 2021 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। कोरोना को पीछे छोड़ते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में गुरुवार से एमबीबीएस का नया सत्र शुरू हो गया। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत हो गई। कोरेाना के कारण इस बार एमबीबीएस का सत्र करीब आठ माह की देरी से शुरू हो रहा है। इसका असर प्रथम वर्ष के साथ अन्य वर्षों के छात्रों की पढ़ाई पर हुआ है। कॉलेज पहुंचने के बाद हर छात्र की कोरोना जांच करवाई गई। इसके बाद ही उन्हें हॉस्टल आने दिया गया। वर्तमान में सभी छात्रों को कोरोना नियमों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि एमबीबीएस का सत्र की शुरुआत हो गई है। कोरोना के कारण सत्र काफी पीछे हो गया है। इसका असर कोर्स की अवधि के साथ ही परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें