Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रामनगरMale to demonstrate status to Bindu Khatta as revenue village

माले बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने को 30 को धरना प्रदर्शन करेगी

भाकपा (माले) की बिन्दुखत्ता कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने सहित तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 30 दिसंबर को लालकुआं में धरना प्रदर्शन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरTue, 26 Nov 2019 08:28 PM
share Share
Follow Us on

भाकपा (माले) की बिन्दुखत्ता कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने सहित तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 30 दिसंबर को लालकुआं में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

वरिष्ठ माले नेता राजा बहुगुणा ने कहा लोकतंत्र में कोई भी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होती है, लेकिन यह सरकार पूरी तरह कॉर्पोरेटपरस्त सांप्रदायिक नीतियों के पक्ष में जुटी है। आम जन की रोजी,रोटी, जमीन, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी समस्याओं से मुंह फेरते हुए अंग्रेजों के फूट डालो राज करो की नीति लागू कर रही है। उन्होंने कहा बिन्दुखत्ता राजस्व गांव सहित अन्य स्थानीय मामलों को लेकर 30 दिसंबर को धरना दिया जाएगा। भाकपा (माले) के पूर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्र के स्मृति दिवस 18 दिसंबर को संकल्प दिवस के रूप में मनाने को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के पार्टी सदस्यों का संयुक्त सम्मेलन किया जाएगा। वहीं 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपियों को सजा देने की मांग पर 10 दिसंबर को एनआरसी व शिक्षा नीति को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, भुवन जोशी, विमला रौथाण, बसंती बिष्ट, सुचारू बाला मंडल, नैन सिंह कोरंगा, गोविंद सिंह जीना, बिशन दत्त जोशी, ललित मटियाली, कमलापति जोशी, स्वरूप सिंह दानू, ललित जोशी, चंदन राम, किशन सिंह बघरी, राजेन्द्र शाह, किशन सिंह जग्गी, डॉ कैलाश पाण्डेय आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें